'देशभक्ति' पाठ्यक्रम

  • 11 Oct 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर, 2021 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम (Deshbhakti curriculum) शुरू किया।

(Image Source: SCERT Delhi Twitter)

उद्देश्य: प्रत्येक बच्चे के मन में देश के लिए गर्व, प्रेम और सम्मान का भाव पैदा करना।

  • पाठ्यक्रम, जिसमें कोई पाठ्यपुस्तक नहीं है, नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए है।
  • पाठ्यक्रम को तीन खंडों में विभाजित किया गया है: नर्सरी से कक्षा 5 तक, कक्षा 6 से 8 तक और कक्षा 9 से 12 तक।
  • पाठ्यक्रम का लक्ष्य आठ प्रज्ञता परिणाम (learning outcomes) हासिल करना है: स्व-जागरूकता, आत्मविश्वास, समस्या-समाधान, संवैधानिक मूल्यों का अभ्यास, बहुलवाद और विविधता (pluralism and diversity), पर्यावरणीय स्थिरता, नैतिक सामाजिक व्यवहार तथा सहयोग और सामाजिक / नागरिक उत्तरदायित्व।