आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज में संशोधन

  • 11 Oct 2021

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) को लागू करने के लिए शीर्ष निकाय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने 5 अक्टूबर, 2021 को योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज (Health Benefit Package: HBP) मास्टर को संशोधित किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: स्वास्थ्य लाभ पैकेज (HBP 2.2) के संशोधित संस्करण में आयुष्मान भारत के तहत कुछ पैकेजों की दरों में 20% से लेकर 400% की वृद्धि की गई है। HBP 2.2 के इस साल नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

  • लगभग 400 प्रसीजर्स की दरों को संशोधित किया गया है और ब्लैक फंगस से संबंधित एक नया अतिरिक्त चिकित्सा प्रबंधन पैकेज भी जोड़ा गया है।
  • NHA ने रेडियो ऑन्कोलॉजी प्रसीजर्स, डेंगू के लिए चिकित्सा प्रबंधन प्रसीजर्स, तीव्र ज्वर संबंधी बीमारी (acute febrile illness) आदि श्रेणियों में दरों में संशोधन भी किया है।
  • चिकित्सा प्रबंधन प्रक्रियाओं के तहत, वेंटिलेटर सपोर्ट वाले आईसीयू की दरों में 100%, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू के लिए दरों में 136% की वृद्धि की गई है।
  • वर्तमान में, आयुष्मान भारत में 1,669 उपचार प्रसीजर्स शामिल हैं।
  • 2018 में, ‘आयुष्मान भारत योजना’ को कुल 1,393 पैकेजों के साथ ‘स्वास्थ्य लाभ पैकेज 1.0’ के साथ लॉन्च किया गया था।