विश्व पर्यावास दिवस (4 अक्टूबर)

  • 11 Oct 2021

2021 का विषय: 'कार्बन मुक्त दुनिया के लिए शहरी कार्रवाई को तेज करना' (Accelerating urban action for a carbon-free world)

महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र ने हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को हमारे पर्यावास की स्थिति को प्रतिबिंबित करने हेतु और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी के मूल अधिकार हेतु विश्व पर्यावास दिवस के रूप में नामित किया है।

  • विश्व पर्यावास दिवस पहली बार 1986 में "आश्रय मेरा अधिकार" विषय के साथ मनाया गया था। उस वर्ष इस दिवस की मेजबानी नैरोबी शहर ने की थी।