मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना

  • 30 Nov 2021

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 अक्टूबर, 2021 को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुनः शुभारंभ किया।

(Image Source: https://hillmail.in/)

  • आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में सहायक होगा।
  • कोरोना महामारी से यह योजना भी कुछ समय तक प्रभावित रही, जिसे पुनः शुरू किया गया है।
  • मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 4 दिन नि:शुल्क फोर्टीफाइड (पोषण संवर्धित) मीठा एवं सुगंधित दूध दिया जाएगा।
  • इस योजना से प्रदेश के 1 लाख 70 बच्चों को लाभ मिलेगा, साथ ही बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा।