विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (18 से 24 नवंबर)

  • 30 Nov 2021

2021 का विषय: 'जागरूकता फैलाओ, प्रतिरोध रोको' (Spread Awareness, Stop Resistance)

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (WAAW) का उद्देश्य वैश्विक रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आम जनता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, किसानों, पशु स्वास्थ्य पेशेवरों और नीति निर्माताओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि दवा प्रतिरोधी संक्रमणों के आगे उभरने और प्रसार से बचा जा सके।

  • रोगाणुरोधी प्रतिरोध तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस, कवक और परजीवी (रोगाणु) पर दवाओं का कोई असर नहीं होता है, जिससे सामान्य संक्रमणों का इलाज करना कठिन हो जाता है और बीमारी फैलने, गंभीर बीमारी और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।