जीवाणुरोधी कपड़ा

  • 30 Nov 2021

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने 26 नवंबर, 2021 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के तहत कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर द्वारा विकसित अद्वितीय जीवाणुरोधी कपड़ा या एंटी-बैक्टीरियल फैब्रिक का शुभारंभ किया।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: कपड़े को गाय के गोबर से निकाले गए एंटी-बैक्टीरियल एजेंट से उपचारित किया जाता है, जो कपड़े में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है।

  • यह अभिनव कपड़ा अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं में बहुत काम आ सकता है।
  • इससे पहले कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर गाय के गोबर से अभिनव खादी प्राकृतिक पेंट और अद्वितीय प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज जैसे उत्पाद तैयार कर चुका है।
  • खादी प्राकृतिक पेंट एक अनूठा उत्पाद है, जो रोजगार सृजन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के दोहरे उद्देश्यों की पूर्ति कर सकता है। यह पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी है।
  • एमएसएमई मंत्रालय का लक्ष्य देश के हर हिस्से में खादी प्राकृतिक पेंट इकाइयां स्थापित करना है, जो सरकार की ग्रामीण रोजगार पहलों को बढ़ावा देगी।