रिवर सिटीज एलायंस

  • 30 Nov 2021

25 नवंबर, 2021 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहरी नदियों के सतत प्रबंधन के लिए विचारों, चर्चा और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत में नदी शहरों के लिए एक समर्पित मंच 'रिवर सिटीज एलायंस' (River Cities Alliance) का शुभारंभ किया।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: दुनिया में अपनी तरह का यह पहला गठबंधन दो मंत्रालयों यानी जल शक्ति मंत्रालय और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की सफल साझेदारी का प्रतीक है।

  • गठबंधन तीन व्यापक विषयों पर ध्यान केंद्रित करेगा- नेटवर्किंग, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता।
  • रिवर सिटीज एलायंस में भाग लेने वाले शहर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, पटना, बरहामपुर, हुगली-चिनसुराह, हावड़ा, जंगीपुर, महेशतला, राजमहल, साहिबगंज, अयोध्या, बिजनौर, फर्रुखाबाद, कानपुर, मथुरा-वृंदावन, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, औरंगाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, पुणे, उदयपुर और विजयवाड़ा हैं।
  • 'रिवर सिटीज एलायंस' का सचिवालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के समर्थन से राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (NIUA) में स्थापित किया जाएगा।