एक्रॉस योजना

  • 30 Nov 2021

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 नवंबर, 2021 को 'वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग प्रेक्षण प्रणाली एवं सेवाओं (एक्रॉस)' (Atmosphere & Climate Research-Modelling Observing Systems & Services: ACROSS) की अम्ब्रेला योजना को उसकी आठ उप-योजनाओं के साथ कुल 2,135 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2021-26 के वित्तीय चक्र तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF), भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) जैसी अपनी इकाइयों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।

  • ACROSS योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के ‘वायुमंडलीय विज्ञान कार्यक्रमों’ से संबंधित है, जो मौसम और जलवायु सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करती है।
  • इन पहलुओं में से प्रत्येक को अम्ब्रेला योजना "एक्रॉस" के तहत आठ उप-योजनाओं के रूप में शामिल किया गया है और उपरोक्त चार संस्थानों के माध्यम से एकीकृत तरीके से कार्यान्वित किया गया है।

ACROSS योजना के तहत आठ उप-योजनाएं: पोलरिमेट्रिक डॉप्लर मौसम रडार की शुरुआत -आईएमडी; पूर्वानुमान प्रणाली का उन्नयन- आईएमडी; मौसम और जलवायु सेवाएं- आईएमडी; वायुमंडलीय प्रेक्षण नेटवर्क-1 -आईएमडी; मौसम और जलवायु की संख्यात्मक मॉडलिंग - NCMRWF; मानसून मिशन III; मानसून संवहन, बादल और जलवायु परिवर्तन; तथा हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम।