कणकावली में कॉयर बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय

  • 07 Mar 2022

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 25 फरवरी, 2022 को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के सिंधुदुर्ग के कणकावली में कॉयर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।

(Image Source: https://textilevaluechain.in/)

  • विशाल तटीय क्षेत्र और नारियल के बागानों के बावजूद, कोंकण में कॉयर उद्योग का विकास नहीं हुआ है। इस क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से कॉयर बोर्ड क्षेत्र में और कार्यक्रम लाएगा।
  • यह केरल और तमिलनाडु की तरह इस क्षेत्र को समृद्ध बनाने में मदद करेगा और उद्योग स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा।

कॉयर बोर्ड: यह भारत सरकार द्वारा देश में कॉयर (नारियल फाइबर) उद्योग के समग्र सतत विकास के लिए कॉयर उद्योग अधिनियम, 1953 के तहत स्थापित किया गया था।

  • कॉयर बोर्ड का प्रधान कार्यालय कोच्चि में है। बोर्ड सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत कार्य करता है।