संजीव सान्याल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल

  • 07 Mar 2022

22 फरवरी, 2022 को संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

  • इससे पहले वे वित्त मंत्री के प्रधान आर्थिक सलाहकार थे। संजीव सान्याल को 2017 में वित्त मंत्री के प्रधान आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • वे पहले ड्यूश बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। वे 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे हैं।
  • वे ‘द इंडियन रेनेसां’ (The Indian Renaissance), ‘द ओशन ऑफ चर्न’ (The Ocean of Churn), ‘द लैंड ऑफ सेवन रिवर’ (The Land of Seven Rivers) नामक पुस्तकों के लेखक भी हैं।
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद: यह प्रधान मंत्री को आर्थिक और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए गठित एक स्वतंत्र निकाय है।
  • डॉ. विवेक देबरॉय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के वर्तमान अध्यक्ष हैं। विवेक देबरॉय नीति आयोग के पूर्व सदस्य थे।