कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र

  • 07 Mar 2022

10 फरवरी, 2022 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार भारत में ‘कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन’ (Carbon Capture & Utilization: CCU) में दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: ये केंद्र 'नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन' (NCoE-CCU) के नाम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में और 'नेशनल सेंटर इन कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन' (NCCCU) के नाम से जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बेंगलुरू में स्थापित किए जा रहे हैं।

  • इन केंद्रो को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के समर्थन से स्थापित किया जा रहा है।
  • ये केंद्र कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और अनुप्रयोग-उन्मुख पहल के लिए बहु-विषयक, दीर्घकालिक अनुसंधान, डिजाइन विकास, सहयोगी और क्षमता-निर्माण केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
  • केंद्र देश की सामूहिक ताकत को एक साथ लाने में मदद करेंगे और एक उपयुक्त और व्यवहार्य अनुसंधान एवं विकास और नवाचार रोडमैप के विकास में सहायता करेंगे।
  • ये केंद्र अंतरराष्ट्रीय रुझानों पर भी नजर रखेंगे और संभावित सहयोगात्मक प्रयासों का सुझाव देंगे।
  • कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बिजली संयत्रों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को वातावरण में फैलने से पहले रोका जाता है और इन्हें कैप्चर (Capture) कर इनका पुन: उपयोग या भंडारण किया जाता है ताकि यह वातावरण में प्रवेश न कर सके।