श्रीलंका की क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2022

  • 05 Apr 2022

श्रीलंका की क्रिकेट टीम 24 फरवरी से 16 मार्च‚ 2022 तक भारत के दौरे पर रही। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई।

(Image Source: https://www.thestatesman.com/)

  • 3 टी-20 मैचों की सीरीज भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से अपने नाम की। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी-20 सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। अय्यर ने 3 टी-20 मैचों में प्रत्येक में नाबाद रहते हुये कुल 204 रन बनाए।
  • 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारत ने क्लीन स्वीप करते हुये 2-0 से अपने नाम की।
  • भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 1 पारी और 222 रनों से पराजित किया।
  • मोहाली टेस्ट में भारत के रवीन्द्र जडेजा को नाबाद 175 रन और कुल 9 विकेट (पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • वहीं बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से पराजित किया। दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए।
  • टेस्ट सीरीज में कुल 185 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • रिषभ पंत टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
  • टी-20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की जबकि श्रीलंका टीम की कप्तानी टी-20 में दसुन शनाका और टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने ने की।