डेयरटूऐराडी टीबी

  • 05 Apr 2022

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 24 मार्च, 2022 को विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस के अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 'टीबी के उन्मूलन के लिए डेटा-संचालित अनुसंधान' डेयरटूऐराडी टीबी (Data-Driven Research to Eradicate TB: Dare2eraD TB) शुरू करने की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: Dare2eraD TB जैव प्रौद्योगिकी विभाग का समग्र टीबी कार्यक्रम होगा, जिसमें ये प्रमुख पहल शामिल हैं-

1. आईएनटीजीएस (InTGS) - इंडियन ट्यूबरकुलोसिस जीनोमिक सर्विलांस कंसोर्टियम;

2. आईएनटीबीके हब (InTBK Hub) - भारतीय टीबी नॉलेज हब- वेबिनार सीरीज;

3. टीबी के खिलाफ निर्देशित उपचार और ‘एक्स्ट्रा पलमोनरी ट्यूबरक्यूलोसिस’ (extra-pulmonary Tuberculosis) के इलाज के लिए एक साक्ष्य-आधारित विधि विकसित करना।

  • InTGS को 'भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक कंसोर्टिया’ (INSACOG) की तर्ज पर संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग और टीबी निगरानी के लिए प्रस्तावित किया गया है।
  • InTBK Hub विश्व टीबी दिवस से शुरू की गई एक वेबिनार श्रृंखला है, जो टीबी की चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए शैक्षणिक समुदाय और उद्योग के बीच सम्पर्क कायम करेगी।

जीके फैक्ट: जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने 8 राज्यों के 22 पूर्वोत्तर क्षेत्र के संस्थानों और 14 अन्य संस्थानों को शामिल करते हुए "पूर्वोत्तर भारत में एमडीआर-टीबी: एक जीनोमिक संचालित दृष्टिकोण" पर एक प्रमुख नेटवर्क कार्यक्रम शुरू किया है।