भारत रहा आईएसएसएफ विश्व कप 2022 की पदक तालिका में शीर्ष पर

  • 05 Apr 2022

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप 2022 में 4 स्वर्ण, 2 रजत, एक कांस्य के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।

  • नॉर्वे 6 पदक- तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा। तीन स्वर्ण के साथ फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा।
  • रिदम सांगवान और अनीश भानवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
  • राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में; सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में; और ईशा सिंह, निवेथा परमनाथम, रुचिरा विनरकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
  • आईएसएसएफ विश्व कप 2022 काइरो में आयोजित किया गया था।