भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने की संन्यास की घोषणा

  • 05 Apr 2022

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 8 मार्च, 2022 को घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

(Image Source: https://thenewsmen.co.in/)

  • श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 53 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 87 और 75 विकेट लिए। उन्होंने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट भी लिए हैं।
  • वह दो विश्व कप विजेता भारतीय टीमों (2007 टी-20 विश्व कपऔर 2011 एकदिवसीय विश्व कप) का हिस्सा रहे थे।
  • 2013 में, उन्हें आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
  • बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे बाद में घटाकर सात साल कर दिया गया था। उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में केरल टीम में वापसी की थी।