एवीजीसी संवर्धन टास्क फोर्स

  • 02 May 2022

केंद्रीय बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अनुरूप, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में 8 अप्रैल, 2022 को देश में एवीजीसी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक ‘एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) संवर्धन टास्क फोर्स’ (Animation, Visual Effects, Gaming and Comics (AVGC) Promotion Task Force) का गठन किया गया है।

(Image Source: https:// twitter.com/PIB_India)

महत्वपूर्ण तथ्य: एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स की अध्यक्षता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव करेंगे।

  • इसमें इन मंत्रालयों/विभागों के सचिव होंगे - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय; उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय; इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग।
  • एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना की राज्य सरकारें भी शामिल हैं।
  • इसके अलावा इसमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद जैसे- शिक्षा निकायों के प्रमुखों एवं उद्योग निकायों - एमईएससी, फिक्की और सीआईआई के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।
  • एवीजीसी संवर्धन टास्क फोर्स 90 दिनों के भीतर अपनी पहली कार्य योजना प्रस्तुत करेगा।

टास्क फोर्स के कार्य-क्षेत्र: एक राष्ट्रीय एवीजीसी नीति तैयार करना;

  • एवीजीसी से संबंधित क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क की सिफारिश करना;
  • एवीजीसी क्षेत्र में एफडीआई को आकर्षित करने के लिए निर्यात में वृद्धि और प्रोत्साहन पैकेज की सिफारिश करना।