विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (23 अप्रैल)

  • 02 May 2022

2022 का विषय: 'रीड...सो यू नेवर फील अलोन' (Read…So you never feel alone)।

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 23 अप्रैल को यूनेस्को और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा विश्व स्तर पर पुस्तकों के उत्सव को मनाने और पढ़ने के आनंद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

  • 1995 में, यूनेस्को ने विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस को दुनिया भर में मनाने के लिए 23 अप्रैल की तारीख तय की क्योंकि इसी तारीख को 1616 में विलियम शेक्सपियर और इंका गार्सिलासो डे ला वेगा जैसे दिग्गज लेखकों की मृत्यु हुई थी।