सामयिक - 12 April 2024

सामयिक सामान्य ज्ञान

 किस संगठन द्वारा बाओबाब पेड़ों (Baobab Trees) को पुनर्जीवित करने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गई है? -- ग्लोबल सोसाइटी फॉर द प्रिजर्वेशन ऑफ बाओबाब एंड मैंग्रोव्स (GSPBM)
 कौन सी भारतीय फिल्म हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव के प्रतिष्ठित 'इन कॉम्पिटिशन सेक्शन' में 40 से अधिक वर्षों में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है? -- ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट (निर्माता- पायल कपाड़िया)
 10 अप्रैल, 2024 को भारत का कौन सा बैंक लक्षद्वीप के कावारत्ती द्वीप में अपना पहला शाखा कार्यालय खोलकर इस क्षेत्र में शाखा स्थापित करने वाला एकमात्र निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है? -- HDFC बैंक
 एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.7% से बढ़ाकर कितनी कर दी है? -- 7%
 किस भारतीय महिला को हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए चुनावों में वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए फिर से चुना गया है? -- जगजीत पवाड़िया
 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ दोहरे कराधान बचाव समझौते (DTAA) में संशोधन के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये? -- मॉरीशस
 हाल ही में जारी किस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत में 2017 के बाद पहली बार यूनिकॉर्न की संख्या में गिरावट आई है? -- हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें