सामयिक - 29 March 2024

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

विक्रम-1 रॉकेट के स्टेज-2 का सफल परीक्षण


स्काईरूट एयरोस्पेस ने 27 मार्च, 2024 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) में स्थित इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर 'विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान के स्टेज-2' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • विक्रम-1 रॉकेट के दूसरे चरण (Stage-2) को 'कलाम-250' (Kalam-250) नाम दिया गया है।
  • कलाम-250 एक हाई पॉवर कार्बन मिश्रित रॉकेट मोटर है, जो ठोस ईंधन तथा उच्च प्रदर्शन वाले 'एथिलीन-प्रोपलीन-डाईन टेरपोलिमर्स' (EPDM) थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम (TPS) का उपयोग करता है।
  • यह द्वितीय चरण रॉकेट को वायुमंडलीय चरण से बाह्य अंतरिक्ष के गहरे निर्वात (Deep Vacuum of Outer-Space) तक ले जाएगा।
  • अवगत करा दें कि स्काईरूट एयरोस्पेस, रॉकेट लॉन्च करने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी है।
  • स्काईरूट द्वारा इससे पूर्व जून 2021 में विक्रम-1 के तृतीय चरण 'कलाम-100' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

GIFT- IFSC से संबंधित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट


गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी स्थित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) को 'ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब' के रूप में विकसित करने हेतु गठित विशेषज्ञ समिति ने 26 मार्च, 2024 को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) के चेयरपर्सन को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

  • इस विशेषज्ञ समिति का गठन वित्त मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी, 2024 को जारी अधिसूचना के तहत किया गया था।
  • इस समिति की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष द्वारा की गई थी।
  • विशेषज्ञ समिति ने भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) से बहीखाता, लेखांकन, कराधान और वित्तीय अपराध अनुपालन सेवाएं शुरू करने के लिए एक व्यापक नियामक व्यवस्था बनाने की सिफारिश की है।
  • इसके अलावा, समिति ने GIFT सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र को 'ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब' के रूप में विकसित करने के लिये कई सिफारिशें भी की हैं, जिनमें कार्यबल के कौशल और दक्षता को बढ़ाने के उपाय भी शामिल किये गए हैं।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) का पुनर्गठन


रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में सुधार करते हुए रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा उत्पादन विभाग (DDP) ने हाल ही में गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है।

  • इसका उद्देश्य गुणवत्ता जांचने वाली प्रक्रियाओं और परीक्षणों में तेजी लाना और निर्णय लेने की लंबी प्रक्रिया को सरल बनाना है।
  • ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ (OFB) के निगमीकरण के पश्चात यह पुनर्गठन गुणवत्ता आश्वासन पद्धति तथा डीजीक्यूए की संशोधित भूमिका में बदलाव लाने में सहायक होगा।
  • यह नई संरचना संपूर्ण उपकरण/हथियार प्लेटफॉर्म के लिये सभी स्तरों पर एकल बिंदु तकनीकी सहायता को सक्षम बनाएगी और उत्पाद-आधारित आश्वासन में एकरूपता भी सुनिश्चित करेगी।
  • गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA), सशस्त्र बलों को आपूर्ति किये जाने वाले हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध उपकरणों की सम्पूर्ण शृंखला के लिये गुणवत्ता आश्वासन प्रदान करता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

  हाल ही में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लैरी लॉयड का निधन हो गया; वे किस देश से संबंधित थे? -- इंग्लैंड
 एयरलाइन अकासा एयर ने हाल ही में किन दो शहरों के बीच पहली उड़ान रवाना करने के साथ ही अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू किया? -- मुंबई से दोहा (कतर)
  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के किस शीर्ष अधिकारी को ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय’ (UNDRR) में सहायक महासचिव और महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है? -- कमल किशोर
  गिफ्ट सिटी स्थित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (GIFT IFSC) को 'ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब' के रूप में विकसित करने के लिये गठित विशेषज्ञ समिति ने 26 मार्च, 2024 को किसे अपनी रिपोर्ट सौंपी? -- चेयरपर्सन, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA)
  हाल ही में भारत सरकार के किस विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) के पुनर्गठन के लिये अधिसूचना जारी की? -- रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय
  किस देश के सिविल सेवकों के लिये सार्वजनिक नीति और प्रशासनिक व्यवस्था पर चौथा प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG), मसूरी में शुरू किया गया? -- कंबोडिया के
  हाल ही में जारी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024 के अनुसार वर्ष 2022 में लगभग 1.05 बिलियन टन खाद्य अपशिष्ट उत्पन्न हुआ; यह रिपोर्ट किस अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की गई है? -- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
  स्काईरूट एयरोस्पेस ने 27 मार्च, 2024 को श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर 'विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान के स्टेज-2' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। विक्रम-1 रॉकेट के दूसरे चरण को क्या नाम दिया गया है? -- कलाम-250
  हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क-1ए ने 28 मार्च, 2024 को कहां से अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की? -- बेंगलुरु में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें