रिजर्व बैंक इनोवेशन हब

  • 31 Mar 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 24 मार्च, 2022 को बेंगलुरू में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub: RBIH) का उद्घाटन किया।

(Image Source: https://twitter.com/rbinnovationhub)

महत्वपूर्ण तथ्य: RBIH का उद्देश्य संस्थागत ढांचे के माध्यम से वित्तीय नवाचार को एक स्थायी तरीके से प्रोत्साहित करना और पोषित करना है।

  • आरबीआई ने 100 करोड़ के प्रारंभिक पूंजी योगदान के साथ RBIH को कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया है।
  • हब के पास एक स्वतंत्र बोर्ड है, जिसके अध्यक्ष इन्फोसिस के पूर्व प्रमुख क्रिस गोपालकृष्णन हैं और उद्योग और अकादमिक जगत के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति इसके सदस्य हैं।
  • RBIH का उद्देश्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जो देश में कम आय वाली आबादी के लिए वित्तीय सेवाओं और उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देने पर केंद्रित हो।
  • RBIH वित्तीय नवोन्मेष के क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों (बीएफएसआई क्षेत्र, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम, नियामकों और अकादमिक) को करीब लाएगा।