औषधीय पौधों की खेती के लिए सब्सिडी

  • 31 Mar 2022

आयुष मंत्रालय ने अब तक 140 प्राथमिकता वाले औषधीय पौधों में से 84 औषधीय पौधों की प्रजातियों की खेती के लिए 59,350 किसानों का समर्थन किया है।

(Image Source: https://www.ibef.org/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 2015-16 से 2020-21 तक पूरे देश में 56,305 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है।

  • यह जानकारी आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संसद के बजट सत्र के दौरान राज्य सभा में प्रस्तुत की।
  • राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना के औषधीय पादप घटक के तहत, मंत्रालय ने 2015-16 से 2020-21 तक पूरे देश में औषधीय पौधों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है।
  • संबंधित राज्य के लिए अनुमोदित राज्य वार्षिक कार्य योजना के अनुसार संबंधित राज्य द्वारा पहचान की गई कार्यान्वयन एजेंसी के माध्यम से खेती की गतिविधियों को लागू किया गया था।
  • इस योजना के तहत, 140 औषधीय पौधों की प्रजातियों को समर्थन देने वाली खेती के लिए प्राथमिकता दी गई है, जिसके लिए किसानों को खेती की लागत के 30%, 50% और 75% पर सब्सिडी प्रदान की गई है।
  • पिछले पांच वर्षों के दौरान, आयुष मंत्रालय ने 84 औषधीय पौधों की खेती के लिए 11,773.830 लाख रुपए प्रदान किए हैं।