आईएनएस वलसुरा को 'प्रेसिडेंटस कलर' प्रदान किया गया


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 मार्च, 2022 को नौसेना के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान 'आईएनएस वलसुरा' (INS Valsura) को 'प्रेसिडेंटस कलर' (President’s Colour) प्रदान किया।

  • शांति और युद्ध दोनों समय में राष्ट्र को प्रदान की गई असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को 'प्रेसिडेंटस कलर' दिया जाता है।
  • भारतीय नौसेना पहली भारतीय सशस्त्र सेना थी, जिसे 27 मई, 1951 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 'प्रेसिडेंटस कलर' से सम्मानित किया गया था।
  • आईएनएस वलसुरा, जामनगर, गुजरात में स्थित भारतीय नौसेना का एक प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान है।
  • आईएनएस वलसुरा युद्धपोतों पर परिष्कृत और तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों के संचालन और रखरखाव पर अधिकारियों और पुरुषों को प्रशिक्षित करता है।
  • आईएनएस वलसुरा को 1942 में रॉयल इंडियन नेवी की क्षमता बढ़ाने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्नत टॉरपीडो प्रशिक्षण स्कूल के रूप में कमीशन किया गया था।
  • वलसुरा नाम दो तमिल शब्दों 'वालु' (जिसका अर्थ तलवार) और 'सोरा' (जिसका अर्थ मछली) के संयोजन से लिया गया है।