न्यून कार्बन प्रौद्योगिकी परिनियोजन सुविधा

  • 31 Mar 2022

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने 1 मार्च, 2022 को न्यून कार्बन प्रौद्योगिकियों पर राष्ट्रीय नवाचार सम्मेलन का आयोजन करके अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर न्यून कार्बन प्रौद्योगिकी परिनियोजन सुविधा (Facility for Low Carbon Technology Deployment: FLCTD) उत्प्रेरकों का एक संग्रह जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: FLCTD परियोजना का शुभारंभ 2016 में किया गया था, जिसका उद्देश्य नवीन ऊर्जा दक्षता और न्यून कार्बन प्रौद्योगिकी समाधानों की पहचान करना है, जो भारतीय औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में मौजूदा प्रौद्योगिकी अंतराल को समाप्त करते हैं।

  • FLCTD परियोजना को वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF) द्वारा वित्तपोषित किया जाता है और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
  • FLCTD ने 'इनोवेशन चैलेंज' के लिए छ: प्राथमिकता वाले प्रौद्योगिकी वर्टिकल की पहचान की है- अपशिष्ट ताप रिकवरी; स्पेस कंडीशनिंग; पंप, पंपिंग सिस्टम और मोटर्स; औद्योगिक आईओटी; औद्योगिक संसाधन दक्षता और विद्युत ऊर्जा भंडारण।
  • FLCTD परियोजना पहले ही 18 नई तकनीकों को विकसित कर चुकी है, जिनमें से 12 का व्यावसायीकरण भी किया जा चुका है।