क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी
प्रश्न: आईआईएम उदयपुर ने नीति आयोग के किस कार्यालय के साथ एक आशय पत्र (SoI) पर हस्ताक्षर किए हैं? उत्तर: डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिस (DMEO) -- (आईआईएम उदयपुर ने नीति आयोग के डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिस (DMEO) के साथ टूलकिट और प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।) |
प्रश्न: विश्व व्यापार रिपोर्ट 2025 का शीर्षक क्या है? उत्तर: व्यापार और एआई को सभी के लाभ के लिए एक साथ काम करना -- (डब्ल्यूटीओ की वार्षिक रिपोर्ट 'विश्व व्यापार रिपोर्ट 2025' का शीर्षक "व्यापार और एआई को सभी के लाभ के लिए एक साथ काम करना" है।) |
प्रश्न: विश्व धरोहर समिति का 46वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया था? उत्तर: नई दिल्ली, भारत। -- (भारत ने जुलाई 2024 में नई दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की मेजबानी की थी।) |
प्रश्न: येलो-क्रेस्टेड कॉकैटू (Yellow-crested Cockatoo) की आईयूसीएन (IUCN) रेड लिस्ट स्थिति क्या है? उत्तर: गंभीर रूप से लुप्तप्राय (Critically Endangered) -- (येलो-क्रेस्टेड कॉकैटू को आईयूसीएन रेड लिस्ट में गंभीर रूप से लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिसकी वैश्विक जंगली आबादी लगभग 2,000 है।) |
प्रश्न: डीपसीक-आर1 (DeepSeek-R1) एआई मॉडल किस तकनीक के माध्यम से तर्क करना सीखता है?
उत्तर: रीइन्फोर्समेंट लर्निंग (Reinforcement Learning) -- (आर1 एआई मॉडल रीइन्फोर्समेंट लर्निंग (सही उत्तरों के लिए पुरस्कार के साथ) के माध्यम से तर्क करना सीखता है, जिससे यह मानव-प्रदत्त तर्क चरणों पर निर्भर नहीं रहता है।) |
प्रश्न: भारतीय नौसेना का कौन सा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया जहाज 'एक्सरसाइज पैसिफिक रीच 2025' में भाग ले रहा है? उत्तर: आईएनएस निस्तार -- (भारतीय नौसेना का नवीनतम स्वदेशी डिज़ाइन किया गया जहाज आईएनएस निस्तार सिंगापुर में आयोजित एक्सरसाइज पैसिफिक रीच 2025 में भाग ले रहा है।) |