क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: हाल ही में 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2025 कहाँ आयोजित की गई?
उत्तर: गुरुग्राम, हरियाणा -- (18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2025 गुरुग्राम, हरियाणा में "शहरी विकास और गतिशीलता गठजोड़" थीम पर आयोजित की गई।)
प्रश्न: डेविड स्ज़ेले के किस उपन्यास को बुकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: उपन्यास 'फ्लेश' ('Flesh') -- (हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक डेविड स्ज़ेले को उनके उपन्यास 'फ्लेश' के लिए प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।)
प्रश्न: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में समग्र बेरोजगारी दर कितनी दर्ज की गई?
उत्तर: 5.2 प्रतिशत -- (जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में समग्र बेरोजगारी दर 5.4% से गिरकर 5.2% हो गई।)