क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंडर्ड लेबोरेटरी (NESL) की स्थापना किस संस्थान में की गई है?
उत्तर: नई दिल्ली स्थित काउंसिल ऑफ साइंटिफिकल एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (CSIR–NPL) में (NESL का उद्देश्य पर्यावरणीय निगरानी उपकरणों का मानकीकरण और अंशांकन करना है।)
प्रश्न: हाल ही में चर्चा में रहा 12वीं शताब्दी का 'भद्रकाली अभिलेख' गुजरात के किस स्थान पर स्थित है, जो सोमनाथ मंदिर के इतिहास की पुष्टि करता है?
उत्तर: प्रभास पाटन -- (यह महत्वपूर्ण अभिलेख प्रभास पाटन के भद्रकाली मंदिर की दीवार पर स्थित है।)
प्रश्न: वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल मछली उत्पादन कितने लाख टन तक पहुँच गया है?
उत्तर: 197.75 लाख टन -- (पिछले एक दशक से अधिक समय में भारत के मत्स्य उत्पादन में 106% की वृद्धि हुई है, जो 2013-14 के 95.79 लाख टन से बढ़कर 197.75 लाख टन हो गया है। वर्तमान में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश बन गया है।)
प्रश्न: भारत में दिसंबर 2025 के लिए दर्ज 'खुदरा मुद्रास्फीति' (Retail Inflation) की दर क्या रही, जो पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक है?
उत्तर: 1.33% -- (खाद्य कीमतों, विशेषकर सब्जियों और दालों के दामों में भारी गिरावट के कारण दिसंबर 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 1.33% रह गई है।)
प्रश्न: विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत घरेलू 'स्वर्ण ईटीएफ' (Gold ETF) होल्डिंग के मामले में विश्व स्तर पर किस स्थान पर पहुँच गया है?
उत्तर: छठे स्थान पर -- (भारत की स्वर्ण ईटीएफ होल्डिंग 2025 में 65% बढ़कर 95 टन हो गई है, जिससे वह वैश्विक स्तर पर 8वें से 6वें स्थान पर आ गया है।)
प्रश्न: राष्ट्रीय मानवाधिकार तस्करी जागरूकता दिवस (National Human Trafficking Awareness Day) 2026 किस तिथि को मनाया गया? -
उत्तर: 11 जनवरी -- (यह दिवस मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। जनवरी माह को गुलामी और मानव तस्करी रोकथाम माह के रूप में भी नामित किया गया है ताकि अवैध प्रथाओं को रोका जा सके।)
प्रश्न: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 'पंखुड़ी' (PANKHUDI) पोर्टल लॉन्च करने का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
उत्तर: महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) साझेदारियों को सुगम बनाना -- (पंखुड़ी पोर्टल एक एकल खिड़की डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो महिला और बाल कल्याण के लिए स्वैच्छिक योगदान और संस्थागत सहयोग को एकीकृत करता है।)
प्रश्न: ऑस्कर 2026 (98वें अकादमी पुरस्कार) के लिए 'बेस्ट पिक्चर' श्रेणी में भारत की कितनी फिल्मों को योग्य माना गया है?
उत्तर: 5 फिल्मों को -- (ऑस्कर 2026 की रिमाइन्डर सूची में 'कांतारा', 'तन्वी द ग्रेट', 'महावतार नरसिम्हा', 'टूरिस्ट फैमिली' और 'सिस्टर मिडनाइट' को शामिल किया गया है।)
प्रश्न: अरुणाचल प्रदेश का कौन सा जिला भारत का पहला 'बायो-हैप्पी जिला' (Bio-Happy District) बनने जा रहा है?
उत्तर: कीई पन्योर -- (एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की मदद से इस जिले को जैव विविधता और मानव कल्याण के बीच संतुलन बनाने हेतु विकसित किया जा रहा है।)
प्रश्न: 'राष्ट्रीय प्राथमिक मानक सौर सेल अंशांकन सुविधा' (National Primary Standard Facility for Solar Cell Calibration) स्थापित करने के मामले में भारत का दुनिया में कौन सा स्थान है?
उत्तर: 5वां -- (भारत अब अमेरिका, जर्मनी, जापान और चीन के बाद सौर सेल अंशांकन के लिए उच्च-सटीक सुविधा वाला 5वां देश बन गया है।)
प्रश्न: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित स्वदेशी 'ध्रुव-NG' हेलीकॉप्टर मुख्य रूप से किस श्रेणी का विमान है?
उत्तर: उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (ALH) -- (ध्रुव-NG एक 5.5-टन का द्वि-इंजन बहु-भूमिका विमान है, जो वीआईपी परिवहन, एयर एम्बुलेंस और आपदा राहत जैसे कई नागरिक और उपयोगिता कार्यों के लिए उपयुक्त है।)
प्रश्न: हाल ही में जेहनपोरा में खुदाई के दौरान किस साम्राज्य के मिट्टी के बर्तन और तांबे की कलाकृतियां मिली हैं?
उत्तर: कुषाण साम्राज्य के -- (कुषाण राजवंश ने पहली से तीसरी शताब्दी के दौरान उत्तर भारत और मध्य एशिया पर शासन किया था।)
प्रश्न: अकासा एयर (Akasa Air) अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) में शामिल होने वाली भारत की कौन से नंबर की एयरलाइन बन गई है?
उत्तर: 5वीं -- (एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट के बाद अकासा एयर IATA का हिस्सा बनी है।)
प्रश्न: दिल्ली की 'वेज़ एंड मीन्स एडवांसेज' (WMA) सीमा में संशोधन के बाद, भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कुल संचयी WMA सीमा कितनी हो गई है?
उत्तर: ₹61,008 करोड़ -- (राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों के नकदी प्रवाह प्रबंधन और वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए यह संचयी डेटा महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक है।)
प्रश्न: 'नेशनल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस डेटा मैनेजमेंट सिस्टम' (NIDMS) का प्रबंधन किस सुरक्षा एजेंसी द्वारा किया जा रहा है?
उत्तर: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) -- (एनआईडीएमएस एक ऑनलाइन डेटाबेस है जो 1999 से वर्तमान तक के सभी आईईडी धमाकों और बम विस्फोटों का रिकॉर्ड रखता है।)
प्रश्न: भारतीय सेना द्वारा गठित 'रुद्र ब्रिगेड' (Rudra Brigades) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इन्फैंट्री, टैंक, ड्रोन और आर्टिलरी का एकीकृत तालमेल -- (रुद्र ब्रिगेड एक पूर्ण युद्धक इकाई है जो विभिन्न सैन्य अंगों को एक साथ जोड़ती है।)
प्रश्न: शोधकर्ताओं ने हाल ही में हीरे में किन सूक्ष्म दोषों का उपयोग करके 'डायमंड मेज़र' (Diamond Maser) बनाने में सफलता प्राप्त की है?
उत्तर: नाइट्रोजन-रिक्ति (NV) केंद्र -- (डायमंड मेसर वह उपकरण है जिसमें हीरे के भीतर मौजूद नाइट्रोजन–वैकेंसी (NV) केंद्रों का उपयोग करके माइक्रोवेव विकिरण का निरंतर और सुसंगत उत्सर्जन किया जाता है।)