क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: टाइम पत्रिका ने वर्ष 2025 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' किसे घोषित किया है?
उत्तर: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वास्तुकार -- (टाइम पत्रिका ने "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वास्तुकार" को वर्ष 2025 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है। यह एआई को लाने वाले व्यक्तियों के अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देता है।)
प्रश्न: छत्तीसगढ़ का पहला रामसर स्थल किस जलाशय को घोषित किया गया है?
उत्तर: कोपरा जलाशय -- (छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोपरा जलाशय को राज्य का पहला रामसर स्थल घोषित किया गया है।)
प्रश्न: भारत ने हरित समुद्री गतिशीलता में मील का पत्थर साबित होने वाला अपना पहला पूर्णतः स्वदेशी किस प्रकार का यात्री जहाज लॉन्च किया है?
उत्तर: हाइड्रोजन ईंधन सेल -- (भारत का पहला स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल यात्री पोत (FCV Pilot-01)' कहा जा रहा है, जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने बनाया है।)
प्रश्न: एनआईटी राउरकेला के शोधकर्ताओं ने प्राकृतिक, वास्तविक समय की बातचीत में सक्षम किस मॉडल पर आधारित रोबोट का पेटेंट कराया है?
उत्तर: एआई और एलएलएम -- (एनआईटी राउरकेला के शोधकर्ताओं ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एलएलएम (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) पर आधारित मानव-जैसा सामाजिक रोबोट विकसित किया है।)
प्रश्न: चंद्रमा पर लूनरक्रीट का उपयोग करने का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इन-सीटू संसाधन उपयोग (In-Situ Resource Utilisation - ISRU) -- (यह चंद्रमा पर आवास, लैंडिंग पैड और सड़कों के निर्माण को सक्षम बनाता है, जिससे पृथ्वी से भारी मात्रा में सामग्री के परिवहन की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। )
प्रश्न: 15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि थी, उनको मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न, से किस वर्ष सम्मानित किया गया था?
उत्तर: 1991 -- (15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि थी, उनको 1991 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।)
प्रश्न: जंगल की आग पर UNEP की वैश्विक रिपोर्ट 'स्प्रेडिंग लाइक वाइल्डफायर' के अनुसार, यदि वर्तमान रुझान जारी रहे तो 2030 तक जंगल की आग में कितने प्रतिशत वृद्धि होने की चेतावनी दी गई है?
उत्तर: 14% -- (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक जंगल की आग में 14\% और 2100 तक 50\% की वृद्धि का अनुमान है। )
प्रश्न: भारत ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के आयोजन 'IFAD–India Day event' में ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) -- (यह कार्यक्रम IFAD द्वारा आयोजित किया जाता है जो विकासशील राष्ट्रों में ग्रामीण गरीबी से निपटने पर ध्यान केंद्रित करता है।)
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-7) के 7वें सत्र में भारत द्वारा किस शीर्षक का प्रस्ताव अपनाया गया?
उत्तर: वैश्विक जंगल की आग प्रबंधन को मजबूत करना -- (भारत का प्रस्ताव "वैश्विक जंगल की आग प्रबंधन को मजबूत करना" (Strengthening the Global Management of Wildfires) शीर्षक से UNEA-7 में अपनाया गया।)
प्रश्न: किस दूरबीन का उपयोग करके खगोलविदों ने बिग बैंग के लगभग 730 मिलियन वर्ष बाद एक दुर्लभ सुपरनोवा की पहचान की है?
उत्तर: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) -- (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक दुर्लभ सुपरनोवा की पहचान की है, जो एक लंबी गामा-किरण विस्फोट से जुड़ा हुआ है।)
प्रश्न: गूगल ने हाल ही में किस अनुसंधान पहल की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है?
उत्तर: प्रोजेक्ट सनकैचर -- (प्रोजेक्ट सनकैचर गूगल की एक दीर्घकालिक अनुसंधान पहल है, जिसका उद्देश्य 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है।)
प्रश्न: गूगल ने हाल ही में किस अनुसंधान पहल की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है?
उत्तर: प्रोजेक्ट सनकैचर -- (प्रोजेक्ट सनकैचर गूगल की एक दीर्घकालिक अनुसंधान पहल है, जिसका उद्देश्य 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर तैनात करना है।)
प्रश्न: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विस्तारित 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) बीमा योजना' के तहत पात्र स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कितनी राशि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है? :
उत्तर: ₹50 लाख -- (हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 के कारण जान गंवाने वाले सभी डॉक्टरों के लिए इस बीमा को विस्तारित किया है।)