क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

सामयिक सामान्य ज्ञान

 30 अप्रैल, 2024 को किस कंपनी ने भारत का पहला हाई-परफॉर्मेंस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, एम्पीयर नेक्सस लॉन्च किया? -- ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड की ई-मोबिलिटी शाखा, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEMPL) ने
 ब्रिटेन की गैस कंपनी बीपी ने 30 अप्रैल, 2024 को किसे भारत प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की? -- कार्तिकेय दुबे
 कोलकाता में जन्मी इतिहासकार-लेखिका श्राबणी बासु को साहित्य तथा साझा ब्रिटिश भारतीय इतिहास के अध्ययन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किस विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि प्रदान की है? -- लंदन विश्वविद्यालय
 आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का संयुक्त सूचकांक मार्च 2023 के सूचकांक की तुलना में मार्च 2024 में कितने प्रतिशत बढ़ गया है? -- 5.2 प्रतिशत
 हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 'महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन’ में खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? -- शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन
 29-30 अप्रैल, 2024 को 'महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन: लाभकारीकरण और प्रसंस्करण क्षमताओं में वृद्धि' का आयोजन कहाँ किया गया? -- नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में
 हाल ही में एनएचपीसी लिमिटेड ने फ्लोटिंग सोलर उद्योग के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाता के रूप में काम करने वाली नॉर्वे की किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? -- मेसर्स ओशन सन
 अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार, उर्वरक इकाइयों, बिजली उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों में खपत में वृद्धि के साथ वर्ष 2024 में भारत की प्राकृतिक गैस की मांग कितने प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है?- -- 6 प्रतिशत
 हाल ही में मालदीव में छठी एशियाई कैरम चैंपियनशिप 2024 में भारत की किस जोड़ी ने पुरुष डबल्स खिताब जीता? -- मोहम्मद गुफरान और के श्रीनिवास
 29 अप्रैल, 2024 को किसके द्वारा ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स’ (SILF) की नयी इमारत का उद्घाटन किया गया? -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
 छतीसगढ़ के किस पर्यावरणविद को प्रतिष्ठित गोल्डमैन एन्वायरमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? -- आलोक शुक्ला
 हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के किस अग्रणी भारतवंशी शिक्षाविद को लंदन के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में पुनः नियुक्त किया है? -- यादविंदर माल्ही
 हाल ही में किसे अप्रैल 2024 से 2026 तक दो वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (IVMA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?  -- भारत बायोटेक के सह-संस्थापक कृष्णा एम एला को
 अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की एक रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत के यूटिलिटी-स्केल बैटरियों के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने की संभावना है? -- वर्ष 2030 तक