क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: CITES CoP20 में किस प्रजाति को परिशिष्ट-I में जोड़ा गया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक व्यापार पर उच्चतम स्तर का संरक्षण और प्रतिबंध लगा दिया गया?
उत्तर: ओशनिक वाइटटिप शार्क (Oceanic Whitetip Shark) -- (ओशनिक वाइटटिप शार्क और व्हेल शार्क जैसी प्रजातियों को CITES परिशिष्ट-I में शामिल करना अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक व्यापार पर उच्चतम स्तर का संरक्षण सुनिश्चित करता है। )