क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: होम अलोन और बीटलजूस जैसी फिल्मों तथा एमी-पुरस्कार विजेता सीरीज़ शिट्स क्रीक में अपने यादगार अभिनय के लिए प्रसिद्ध किस हास्य अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया?
उत्तर: कैथरीन ओ’हारा
प्रश्न: गुजरात सरकार की ‘मुख्यमंत्री ग्रामोत्थान योजना’ किस मूल दृष्टिकोण पर आधारित है?
उत्तर: ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना
प्रश्न: 30 जनवरी, 2026 को गुजरात के आनंद ज़िले के भद्रन गाँव से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किस राज्यव्यापी योजना का शुभारंभ किया?
उत्तर: मुख्यमंत्री ग्रामोत्थान योजना
प्रश्न: नगालैंड के रूसोमा गांव में 30 जनवरी, 2026 को रूसोमा ऑरेंज फेस्टिवल के किस संस्करण का शुभारंभ हुआ?
उत्तर: 5वें संस्करण का
प्रश्न: 30 जनवरी, 2026 को नगालैंड के रूसोमा गांव में किस राज्य-स्तरीय उत्सव की शुरुआत हुई?
उत्तर: रूसोमा ऑरेंज फेस्टिवल
प्रश्न: विंग्स इंडिया 2026 में ‘एविएशन इकोसिस्टम के संवर्धन हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया?
उत्तर: उत्तराखंड
प्रश्न: 30 जनवरी, 2026 को सुप्रीम कोर्ट ने मासिक धर्म स्वच्छता तथा मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को संविधान के किस मौलिक अधिकार का हिस्सा माना?
उत्तर: अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन का अधिकार