क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

प्रश्न: दिल्ली मेट्रो के हालिया स्वीकृत 'फेज V (A)' के तहत कुल कितने नए कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे?
उत्तर: तीन -- (केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फेज V (A) के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लंबाई 76 किमी है। )
प्रश्न: लखनऊ में नवनिर्मित 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' की प्रमुख विशेषता क्या है?
उत्तर: तीन प्रतिष्ठित नेताओं की 65 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमाएं -- (इस परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊँची प्रतिमाएं हैं।)
प्रश्न: हाल ही में कमीशन की गई सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना की 'इकाई-2' (Unit-2) की उत्पादन क्षमता कितनी है?
उत्तर: 250 मेगावाट -- (सुबनसिरी नदी पर बनी इस परियोजना की दूसरी इकाई से 250 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन शुरू हो गया है।)
प्रश्न: भारत में मातृ स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के साथ, वर्तमान में 'संस्थागत प्रसव' (Institutional Deliveries) का प्रतिशत कितना पहुँच गया है?
उत्तर: 89% -- (स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संस्थागत प्रसव 79% से बढ़कर 89% हो गया है।)
प्रश्न: नेटग्रिड (NATGRID) का एक्सेस अब किस रैंक के अधिकारियों तक विस्तारित कर दिया गया है?
उत्तर: पुलिस अधीक्षक (SP) -- (अपराध जांच में तेजी लाने और त्वरित डेटा विश्लेषण के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेटग्रिड का एक्सेस अब पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों तक विस्तारित कर दिया गया है।)
प्रश्न: भारतीय तट रक्षक बल (ICG) में शामिल किए गए पहले स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत (PCV) का नाम क्या है?
उत्तर: समुद्र प्रताप -- (समुद्र प्रताप गोवा शिपयार्ड द्वारा निर्मित सबसे बड़ा प्रदूषण नियंत्रण जहाज है। वर्तमान में समुद्री तेल रिसाव और पर्यावरणीय आपदाओं से निपटने के लिए शामिल किया गया है।)