संसद प्रश्न और उत्तर

बाल भिक्षावृत्ति

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में भिखारियों, खानाबदोशों आदि की कुल संख्या 4,13,670 है और 15 वर्ष से कम उम्र के बाल भिखारियों, खानाबदोशों आदि की कुल संख्या 45,296 है।


न्याय मित्र कार्यक्रम

न्याय मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य दीवानी मामलों सहित उच्च न्यायालयों और अधीनस्थ न्यायालयों में 10 वर्षों से लंबित मामलों के शीघ्र निपटान की सुविधा देना है। दीवानी मामलों में, जैसे वैवाहिक मामले, दुर्घटना दावा मामले और आपराधिक मामले शामिल हैं।


राम वन गमन मार्ग

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में 'राम वन गमन मार्ग' के निर्माण की योजना बनाई है।


गरीबी उन्मूलन योजना

प्रश्नः क्या सरकार ने गरीबी की समस्या से निपटने के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है; यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? देश में गरीबी उन्मूलन के लिए शुरू की गई केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं का ब्यौरा क्या है?


फ़ेक न्यूज के विरुद्ध कानून

प्रश्नः क्या सरकार को विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से चारों ओर फैलाई जा रही अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं, फेक न्यूज एवं झूठी कहानियों से संबंधित घटनाओं की जानकारी है; यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है तथा सरकार की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?


शेल तेल और गैस

प्रश्नः क्या भारत में किसी स्थान पर शेल तेल या गैस का पता लगा है? क्या सरकार ने तेल और गैस के आयात पर निर्भरता समाप्त करने की कोई योजना बनाई है?


मंदबुद्धि वाले बच्चों हेतु कल्याण और पुनर्वास योजनाएं

प्रश्नः देश में मंदबुद्धि वाले बच्चों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का ब्यौरा क्या है?


ऑपरेशन ग्रीन स्कीम

प्रश्नः ऑपरेशन ग्रीन स्कीम की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?


जनजातीय उप-योजना के अंतर्गत वित्तीय व्यय योजना

प्रश्नः क्या आदिवासी उप-योजना के लिए वित्तीय व्यय की राज्य/क्षेत्र-वार कोई योजना बनाई गई है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?


राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण और प्रबंधन कार्यक्रम

केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB) राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण और प्रबंधन कार्यक्रम (National Aquifer Mapping and Management program- NAQUIM) लागू कर रहा है, जिसमें भूजल संसाधन के स्थायी प्रबंधन की सुविधा के लिए जलभृत मानचित्रण, जलभृत प्रबंधन योजना की विशेषताओं और विकास की परिकल्पना की गई है। 'जलभृत' धरातल की सतह के नीचे चट्टानों का एक ऐसा संस्तर है, जहाँ भूजल एकत्रित होता है।


Showing 71-80 of 175 items.